जया प्रदा फिल्मे छोड़कर राजनीती में आ चुकी है. वे पिछले 14 साल से तेलगु देशम पार्टी की सदस्य है और सांसद भी है. हाल ही में एक सांसद ने उन पर आपत्तिजनक टिपण्णी कर दी थी जिसके बाद वे सुर्ख़ियों में रही थी. हम आपको बता दे जया अपने ज़माने की एक मशहूर एक्ट्रेस है और कई बड़ी फिल्मो में ये अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी है. 56 साल की हो चुकी जया प्रदा ने 1986 में श्रीकांत नहाटा से शादी की थी.

गौरतलब है की उनके पति श्रीकांत उस समय पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही शादी कर ली थी. उनके पहले से 3 बच्चे थे. लेकिन जया प्रदा के अपना कोई बच्चा नहीं है. लेकिन उन्होंने एक बेटा गोद ले रखा है और उनका नाम सिद्धू है.

अभिनेत्री जयाप्रदा के बेटे सिद्धू पर्शनालिटी और स्टाइल के मामले में किसी भी बाॅलीवुड अभिनेता से कम नहीं हैं, सिद्धू साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता हैं। जयाप्रदा के बेटे सिद्धू उर्फ सिद्धार्थ ने साल 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘उययीरे उययीरे’ से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुअात की थी, इस फिल्म में उनकी हीरोइन खूबसूरत अभनेत्री हंसिका मोटवानी थीं।



0 Response for the "साउथ फिल्मो का फेमस अभिनेता है मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा का बेटा"
Post a Comment