फिल्मे हमारी ज़िन्दगी का एक अहम् हिस्सा है. और उतना ही अहम् है इन फिल्मो में काम करने वाले एक्टर. अपनी अदाकारी से ये एक्टर हमारी ज़िन्दगी पर एक अमित छाप छोड़ जाते है. लेकिन जब ये सितारे हम छोड़कर चले जाते है तो ये बहुत दुःखदाई पल होता है. साल 2018 भी बॉलीवुड के लिए अच्छा नही रहा है. श्रीदेवी जैसे कई बड़े सितारे हमे छोड़कर चले गई. ऐसे ही और भी कई एक्टर है जो हमारे दिमाग पर कभी अमिट छाप छोड़ गए थे लेकिन वे आज इस दुनिया में नहीं रहे है. आइये आपको बताते है ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में जो अब हमारे बीच नही रहे.
1.राजेश विवेक

राजेश विवेक ने लगान फिल्म में बहुत शानदार एक्टिंग की थी. इसमें इनका रोल इतना जबरदस्त था की बहुत से लोग इन्हें इसी फिल्म के गेटअप से जानते है. साल 2016 में अचानक हॉर्ट अटैक से 66 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी। उन्हें दिल का दौरा हैदराबाद में शूटिंग के दौरान पड़ा था। लेकिन दर्शकों को लगता है कि वह आज भी जिंदा हैं।
2.सदाशिव अमरापुरकर

सदाशिव अमरापुरकर की एक्टिंग हमारे बचपन का एक अहम् हिस्सा है. इन्ही की फिल्मे देख देखकर हम बड़े हुए है. उन्होंने बॉलीवुड में विलेन से लेकर कॉमेडियन तक के रोल प्ले किए हैं। बता दें कि साल 2014 में उनकी मौत फेफड़ों में कैंसर होने की वजह से 64 साल की उम्र में ही हो गई थी। उन्होंने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया था जिसमें से एक गोविंदा और चंकी पांडे की फिल्म ‘आंखें’ भी शामिल है।
3. जिया खान

एक्ट्रेस जिया खान की मौत की गुत्थी आजतक भी सुलझ नहीं पाई हैं। वे अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी. उनकी हत्या की वजह आत्महत्या बताई गई थी लेकिन इस पर कई सवाल भी खड़े हुए थे. उनकी खुदकुशी के मामले में एक्टर सूरज पंचोली से भी पुलिस ने गहन पूछताछ की थी। जिया ने फिल्म गजनी, हाउसफुल और निशब्द में काम किया था।
4. प्रत्युषा बनर्जी

इन्होने फांसी से लटककर आत्महत्या कर ली थी. इनकी मौत के बाद बॉलीवुड में काफी बवाल हुआ था. आरोप था की इनके बॉयफ्रेंड ने इन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया था. ये टीवी सीरियल बालिका वधु से फेमस हुई थी. उन्होंने साल 2010 में बालिका वधु में लीड रोल कर नई पहचान बनाई थी।
5.निर्मल पाण्डेय

निर्मल पांडे को दर्शक उनके खूंखार अंदाज के लिए जानते हैं। उन्होंने सुपरहिट फिल्म प्यार किया तो डरना क्या, वन टू को फोर और शिकारी में विलेन का जबरदस्त किरदार निभाए। उन्हें सुपरहिट फिल्म हद कर दी आपने में गोविंदा के दोस्त के रोल में देखा गया था। 47 साल की उम्र में ही साल 2010 में उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
6. जसपाल भट्टी

बॉलीवुड के जबरदस्त कॉमेडियन जसपाल भट्टी ने दशकों तक अपनी कॉमेडी और अदाकारी से हमारा मनोरंजन किया था. लेकिन इनकी मौत काफी दर्दनाक हुई थी. जसपाल को कॉमेडी का किंग कहा जाता था। लेकिन साल 2012 में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने उनकी जान ले ली। कार उनके बेटे जसराज भट्टी चला रहे थे।
0 Response for the "हमारे बीच नही रहे बॉलीवुड के ये दिग्गज कलाकार, शूटिंग के दौरान तड़प तड़प कर मरा था यह एक्टर"
Post a Comment