
सलमान खान के स्टारडम के आगे सब कुछ फ़ैल है. सलमान इतने पोपुलर है की उनकी वजह से उनसे सम्बन्ध रखने वाले हर व्यक्ति को लोग जानते है. सलमान के दो भाई अरबाज और सोहेल भी है और उन्होंने भी फिल्मो में काम किया है लेकिन वे सलमान खान के जैसे फेमस नहीं हो सके. इसके अलावा सलमान खान की मुंह बोली बहन अर्पिता को भी सभी जानते है. लेकिन आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे है जो रिश्ते में सलमान खान का जीजा लगता है.

आज हम फिल्म फुकरे में अपनी एक्टिंग से सबको गुदगुदाने वाले एक्टर पुलकित सम्राट की बात कर रहे है. हो सकता है आप इनका नाम सुनकर चौंक गए हो. लेकिन हम आपको बताते है पूरी कहानी की आखिर कैसे पुलकित सम्राट सलमान के जीजा लगते है.



दरअसल पुलकित सम्राट ने साल 2014 में स्वेता रोहिया से शादी की थी. श्वेता सलमान खान की सगी नहीं बल्कि रखी सिस्टर है. और हर साल राखी पर वे सलमान खान को राखी बांधती है. गौरतलब है की पुलकित और श्वेता का रिश्ता बहुत कम चला. मात्र एक साल में ही इन्होने तलाक ले लिया और अलग हो गए.
0 Response for the "सलमान खान का जीजा लगता है ये मशहूर अभिनेता, नाम सुनकर हैरान रह जायेंगे आप"
Post a Comment