पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत आजकल फिर सुर्ख़ियों में है. सोशल मीडिया पर श्रीसंत की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिनमे श्रीसंत बेहद शानदार बॉडी बनाये हुए दिख रहे है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही लोगो ने तरह तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया है. इसमें हरभजन सिंह को भी ट्रोल होना पड़ा है.
गौरतलब है की श्रीसंत को एक बार हरभजन सिंह क्रिकेट मैच के बाद जश्न मानते वक़्त किसी बात पर घुस्सा होकर एक जोरदार तमाचा जड़ चुके है. इसके बाद श्रीसंत फुट फुटकर मैदान पर ही रोने लगे थे. यह घटना काफी पोपुलर हो चुकी थी और कई दिन तक सुर्ख़ियों में रही थी.
लेकिन अब जबरदस्त बॉडी बनाने के बाद लोग कमेंट कर रहे है की “अब कहा है हरभजन सिंह’. इसमें अलावा भी कई लोगो ने तरह तरह के कमेंट किया है. गौरतलब है की श्रीसंत अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म ‘Kempegowda 2’ के लिए बॉडी बना रहे हैं उनकी एक और तस्वीर भी इन दिनों वायरल हो रही है जिसमें वह एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
0 Response for the "क्रिकेटर श्रीसंत ने बनाई जबरदस्त बॉडी, लोगों के कहा ‘अब कहाँ है हरभजन सिंह’"
Post a Comment